अंतरीक्ष वैज्ञानिक ने पृथ्वी से 15000 प्रकाश वर्ष दूर खोज निकली ये रहस्यमई चीज़

खगोलविदों और अंतरीक्ष वैज्ञानिक ने हमारी पृथ्वी से 15000 प्रकाश वर्ष दूर एक तारीकीय ब्लैकहोल को खोज निकाला है। जिसका द्रव्यमान हमारे सौर्य मंडल के सबसे बडे तारे सूर्य से भी 70 गुना ज्यादा है। अंतरीक्ष वैज्ञानिकों का मानना है कि इस ब्लैक होल का निर्माण एक तारे के गुरुत्वाकर्षण के खत्म होने से हुआ है। इस ज्ञात ब्लैक होल का नाम LB1 है।

ये हमारी आकाशगंगा में हीं मौजूद है। जो कुल मिलाकर संख्या में15 ज्ञात किये गये है। वैज्ञानिकों का मानना है कि हमारी आकाशगंगा में ऐसे अनगिनत ब्लैक होल हो सकते हैं। हमारी आकाशगंगा में ये ब्लैक होल बहुत खूबसूरत दिखाई देते हैं।

इस ब्लैकहोल के अवलोकन से यह पता लगाया गया है कि इस ब्लैक होल का द्रव्यमान सूर्य के द्रव्यमान से 70 गुना ज्यादा है। जनरल नेचर में प्रकाशित अध्ययन के अनुसार वैज्ञानिक यह जानकर हैरान है कि इतने भारी द्रव्यमान वाला ब्लैकहोल हमारी आकाशगंगा में मौजूद कैसे है। शोधकर्ताओं ने चाइना के स्काई एरिया आबजेक्ट फाइबर स्पेक्ट्रोस्कोपी का उपयोग किया है। जिसके जरिये अंतरीक्ष मे भी आसानी से अवलोकन किया जा सकता है।