जूनियर इंजीनियर के पदों पर निकली भर्ती , ऐसे होगा चयन

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने  झारखंड डिप्लोमा लेवल कंबाइंड कॉम्पिटिटिव परीक्षा (JDLCCE) 2021 के माध्यम से 285 जूनियर इंजीनियर (JE) के पदों के लिए एक आधिकारिक  नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार JSSC JDLCCE 2021 परीक्षा के लिए 8 मार्च से पहले  ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले उम्मीदवार भर्ती से जुड़ी जानकारी पढ़ लें।

जरूरी तारीखें

आवेदन करने की तारीख- 7 फरवरी 2022

आवेदन करने की आखिरी तारीख- 08 मार्च 2022

आवेदन फीस भरने की तारीख- 10 मार्च 2022

कंप्लीट आवेदन करने की तारीख-  13 मार्च 2022

आवेदन फॉर्म में सुधार करने की तारीख-  14 से 16 मार्च 2022

इन पदों पर होगी भर्ती

जूनियर इंजीनियर के 1289 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। चुने गए उम्मीदवारों को प्रति महीने 35,400  से 1,12,400 रुपये हैं।

जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) –आवास एवं शहरी नियोजन विभाग

जूनियर इंजीनियर  (सिविल) – आवास एवं शहरी नियोजन विभाग

जूनियर इंजीनियर  (मैकेनिकल) – आवास एवं शहरी नियोजन विभाग

जूनियर इंजीनियर   (सिविल) – पेयजल एवं स्वच्छता विभाग

जूनियर इंजीनियर  (सिविल) – जल संसाधन विभाग

जूनियर इंजीनियर (मैकेनिकल) – जल संसाधन विभाग

जूनियर इंजीनियर (सिविल) – सड़क निर्माण विभाग

जूनियर इंजीनियर (कृषि इंजीनियरिंग) कृषि, पशुपालन और सहकारिता विभाग

योग्यता

भारत में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से इलेक्ट्रिकल / सिविल / मैकेनिकल / कृषि इंजीनियरिंग में डिप्लोमा लिया हो।

आवेदन फीस

जनरल /OBC/EWS  कैटेगरी के लिए- 100 रुपये

SC/ST/PH कैटेगरी के लिए- 50 रुपये

नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड के माध्यम से परीक्षा  फीस का भुगतान करें सकते हैं।

ऐसे होगा चयन

चयन प्रारंभिक लिखित परीक्षा, मुख्य लिखित परीक्षा और इंटरव्यू पर आधारित होगा।

ऐसे करना है आवेदन

उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर जाना होगा। उम्मीदवार 8 मार्च को रात 11.59 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।