कोच और असिस्टेंट कोच के पदों पर निकली भर्ती , जल्द करे आवेदन, मिलेगी इतनी तनख्वाह

वेदन पत्र जमा करने की प्रारंभिक तिथि – 20 अप्रैल, 2021   आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि – 20 मई, 2020 आयु सीमा – आवेदकों की अधिकतम आयु 40 वर्ष (असिस्टेंट कोच) और 45 वर्ष (कोच) होनी चाहिए।

शैक्षणिक योग्यता –  पदानुसार अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है।  चयन प्रक्रिया – आवेदकों का चयन ओरल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।

वेतन – असिस्टेंट के पद पर चयनित आवेदकों को 41420 रुपये से लेकर 112400 रुपये तक का वेतन दिया जा सकता है। वहीं कोच के लिए 10500 रुपये से लेकर 150000 रुपये तक का वेतन निर्धारित किया गया है

पदों का विवरण कुल पद – 320 कोच – 100 एथलेटिक्स – 10 तीरंदाजी – 07 मुक्केबाजी – 07 हॉकी -07 शूटिंग – 07 रेसलिंग – 07 वेटलिफ्टिंग – 0 साइकिलिंग – 07 फेंसिंग – 0 जूदो – 07 रोइंग – 07 तैराकी – 02 टेबल टेनिस – 02 बास्केटबॉल – 02 फुटबॉल – 07 कसरत – 02 कबड्डी और खो-खो – 02 कयाकिंग और कैनोइंग – 02  ताइक्वांडो – 02 वॉलीबॉल – 02 वुशु – 02

भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना जारी कर  कोच और असिस्टेंट कोच के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जारी अधिसूचना के मुताबिक भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 320 पदों पर आवेदकों की नियुक्ति की जाएगी।

कल यानी 20 अप्रैल से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट  पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। चयनित आवेदकों की भर्ती संविदा के आधार पर की जाएगी। इस नौकरी से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी जैसे योग्यता, पदों का विवरण, वेतन आदि के लिए अभ्यर्थी अगली स्लाइड पर जा सकते हैं।