पंजाब नेशनल बैंक में निकली भर्ती , 12वीं पास करे आवेदन

पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में 12वीं पास युवाओं के लिए पीयून (चपरासी) के 21 पदों पर भर्ती निकली है। ये भर्तियां बिहार में चंपारण (मोतीहारी) मंडल में स्थित पीएनबी की विभिन्न शाखाओं के लिए होनी हैं। इच्छुक उम्मीदवारों को ऑफलाइन मोड से आवेदन करना होगा। सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन प्राप्त होने की अंतिम तिथि 21 मार्च 2022 है। आवेदन पत्र www.pnbindia.com पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है।

शैक्षणिक योग्यता 
12वीं पास। अंग्रेजी पढ़ने लिखने का बनियादी ज्ञान हो। ध्यान रहे कि अभ्यर्थी 1 जनवरी 2022 तक ग्रेजुएट डिग्री प्राप्त नहीं होना चाहिए। यानी अधिक शैक्षणिक योग्ता वाले अभ्यर्थियों को इसमें नहीं लिया जाएगा।

आयु सीमा 
18 वर्ष से 24 वर्ष।
आयु की गणना 1 जनवरी 2022 से की जाएगी।
एससी, एसटी उम्मीदवारों को आयु में 5 वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी।
उम्मीदवार जिस जिले के लिए आवेदन कर रहा है, उसके पास उस जिले का डोमिसाइल सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है।

चयन 
10वीं और 12वीं कक्षा में प्राप्ताकों के आधार पर मेरिट बनेगी।

वेतनमान – 14500-28145 रुपये एवं अन्य भत्ते

कैसे करें आवेदन
एप्लीकेशन फॉर्म भरकर उसके साथ शैक्षणिक योग्यता, जन्मतिथि, वोटर कार्ड, पैन कार्ड, जाति प्रमाणपत्र, डोमिसाइल सर्टिफिकेट आदि दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी लगाएं। ये सभी 21 मार्च 2021 शाम 5 तक इस पते पर पहुंच जाने चाहिए –   मुख्य प्रबंधक, पंजाब नेशनल बैंक, मंडल कार्यालय, उज्ज्वल कॉम्पलेक्स, त्रितील तल, चांदमारी, मोतीहारी, पूर्वी चंपारण – 845401।
एनवलप स्पीड पोस्ट या रजिस्टर्ड पोस्ट से भेजना होगा। एनवलप पर लिखा होना चाहिए – अधीनस्थ संवर्ग में  चपरासी के पदों पर भर्ती हेतु आवेदन।