ट्रांसपोर्ट सब इंस्पेक्टर के पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करे अप्लाई

छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमिशन (CGPSC) ने असिस्टेंट रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिसर एंड ट्रांसपोर्ट सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन 15 अप्रैल से शुरू होंगे। जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वो 14 मई तक आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर ऑनलाइन ही आवेदन किया जा सकता है। उम्मीदवार psc.cg.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें कि इस भर्ती अभियान के तहत 20 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार 24 से 30 साल की उम्र का होना चाहिए।

आरटीओ पदों  के लिए ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग या मैकेनिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा ट्रांसपोर्ट सब इंस्पेक्टर पदों पर भर्ती के लिए स्नातक एवं ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग या मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा। या ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग या मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक योग्यता वाले उम्मीदवार ही आवेदन कर सकेंगे।