क्लर्क, एमटीएस समेत कई पदों पर निकली भर्तियां, जल्द करे आवेदन

कोबरा आर्मी प्री प्राइमरी स्कूल में प्रिंसिपल, टीचर, कंप्यूटर टीचर, आर्ट्स एंड क्राफ्ट, क्लर्क व एमटीएस के पदों पर भर्ती निकाली है। ये भर्तियां कॉन्ट्रेक्ट पर की जाएंगी। हर साल समीक्षा के बाद इस कॉन्ट्रेक्ट को बढ़ाया भी जा सकता है। आवेदन प्राप्त की अंतिम तिथि 30 मार्च 2022 है।

पद
प्रिंसिंपल- 01

एनटीटी/ बीएड डिग्री के साथ ग्रेजुएट/पोस्ट ग्रेजुएट । एवं कम से कम तीन साल का टीचिंग अऩुभव।

टीचर (महिला) – 15
एनटीटी/ बीएड डिग्री के साथ ग्रेजुएट/पोस्ट ग्रेजुएट । कंप्यूटर का ज्ञान।

कंप्यूटर टीचर – 01
ग्रेजुएशन व एमएस ऑफिस का ज्ञान।

आर्ट्स एंड क्राफ्ट – 01
ग्रेजुएट व डिप्लोमा/डिग्री फाइन आर्ट्स। कंप्यूटर का ज्ञान।म्यूजिक टीचर – 1
एनटीटी/बीएड के साथ ग्रेजुएट/ पोस्ट ग्रेजुएट।
म्यूजिक में डिप्लोमा/ डिग्री । कंप्यूटर का ज्ञान।

क्लर्क – 2
योग्यता – 10 साल का अनुभव व टाइपिंग।

एमटीएस – 20
योग्यता – 8वीं पास।

आवेदन ऑफलाइन मोड से करना होगा। आवेदन पत्र भरकर इस पते पर भेजें –
Addl Dir Schools
HQ J & B Sub Area (A Br)
Danapur Cantt – 801503