अमीषा पटेल के ख़िलाफ़ रांची न्यायालय में गिरफ्तारी का वॉरंट

ढाई करोड़ रुपये की जालसाजी के आरोपों को लेकर एक्ट्रेस अमीषा पटेल के ख़िलाफ़ रांची की एक न्यायालय ने गिरफ्तारी का वॉरंट जारी किया था, जिस पर अब अमीषा की रिएक्शन सामने आयी है.

अमीषा ने ट्विटर के ज़रिए अपनी बात रखते हुए बोला कि यह मेरे संज्ञान में लाया गया है, एक आदमी झूठे आरोप लगाकर मेरा नाम ख़राब करने  मेरे मान-सम्मान को नुकसान पहुंचाने की प्रयास कर रहा है, ताकि उसे प्रसिद्धि मिल सके.ऐसी कार्रवाहियों का ठीक जवाब लीगल सिस्टम के ज़रिए दिया जाएगा, जिस पर मुझे सबसे अधिक भरोसा है. मैंने कुछ वक़्त के लिए चुप रहने का फ़ैसला किया था, लेकिन फैंस की चिंताओं को देखते हुए मैंने अपना जवाब लिखा है. ऐसे लोग, जो इससे शोहरत चाहते हैं, उनके लिए मेरा जवाब है कि अपना कार्य कीजिए.

बता दें कि निर्माता अजय कुमार ने अमीषा पर ढाई करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है. मुद्दा काफ़ी वक़्त से न्यायालय में है. अजय का बोलना था कि उन्होंने अमीषा की फ़िल्म देसी मैजिक में इनवेस्ट किया था. फ़िल्म की शूटिंग बंद होने के बाद जब उन्होंने अमीषा से पैसे मांगे तो उन्होंने टाल दिया. अजय को अमीषा ने 3 करोड़ का चेक दिया था, जो बाउंस हो गया था. इसके बाद अजय ने रांची की न्यायालय में वाद दायर किया था. हालांकि इसके बाद जब भी अमीषा से सम्पर्क करने की प्रयास की गयी तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया.

अमीषा पटेल हाल ही में बिग बॉस 13 में नज़र आयी थीं. उन्हें सलमान ख़ान ने घर की मालकिन के तौर पर इंट्रोड्यूस करवाया था. अमीषा ने शुरुआती एपिसोड्स में घर में जाकर टास्क भी करवाये थे. अमीषा आख़िरी बार सिल्वर स्क्रीन पर सनी देओल के साथ भैयाजी सुपरहिट में नज़र आयी थीं. यह फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर नहीं चली. अमीषा की देसी मैजिक काफ़ी वक़्त से अटकी हुई है. इस फ़िल्म में वो डबल भूमिका निभा रही हैं.