राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज रियान पराग ने किया ये काम , जानकर फैस हुए हैरान

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) आईपीएल 2022 में पिछले तीन मैचों में दो बार गोल्डन डक (खाता खोले बिना पहली ही गेंद पर आउट) का शिकार हो चुके हैं। इस सीजन में विराट का औसत केवल 16 है और 9 मैचों में उन्होंने सिर्फ 128 रन ही बनाए हैं। रनों के आंकड़ों के लिहाज से वह आईपीएल 2022 में करियर के अपने खराब दौर से गुजर रहे हैं।

आरसीबी के पूर्व कप्तान कोहली दो बार पुल शॉट का प्रयास करते हुए आउट हुए हैं। भारत के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री सहित कई लोग कोहली को क्रिकेट से कुछ समय के लिए ब्रेक लेने का सुझाव दे चुके हैं। इस बीच, ईएसपीएनक्रिकइन्फो ने सोशल मीडिया पर फैंस से एक सवाल पूछा कि ‘आप अभी विराट कोहली को क्या सलाह देंगे?’

इस सवाल का फैंस ने अलग-अलग जवाब दिया, लेकिन राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज रियान पराग (Riyan Parag) के जवाब ने तो कमाल ही कर दिया। पराग ने मंगलवार को बैंगलोर के खिलाफ नाबाद 56 रनों की पारी खेली और अपनी टीम को 29 रनों से जीत दिलाने में अहम योगदान दिया।

पराग को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। राजस्थान के इस युवा बल्लेबाज ने विराट को सलाह देने वाले सवाल का जवाब देते हुए लिखा, ‘हममें से किसी को भी ऐसा नहीं करना चाहिए। दिग्गज को अपना काम करने दें।’