राहुल गांधी ने शेयर किया ये विडियो, देख मचा हडकंप

राहुल ने जो वीडियो शेयर किया है उसमे PM मोदी कह रहे हैं कि ‘विंड एनर्जी टरबाइन के जरिए जहां नमी ज्‍यादा है, वो हवा में से पानी सोख करके अगर साफ पेयजल बना सकें तो वे एनर्जी का भी काम करेंगे और पीछे से पानी भी मिल पाएगा.’

 

मोदी का कहना था कि टरबाइन से गांव की पेयजल की समस्‍या खत्‍म हो सकती है. उन्‍होंने यह भी कहा कि टरबाइन के जरिए हवा से ऑक्सिजन भी अलग कर सकते हैं. मोदी ने कहा कि इस बारे में थोड़ी साइंटिफिक समझ डेवलप करने की जरूरत है.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक वीडियो ट्वीट किया जिसमे वो डेनमार्क की एक कंपनी के सीईओ से वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिये बात कर रहे है.

पीएम मोदी इस वीडियो में हवा से पानी बनाने की टेक्नोलॉजी बात करते हुए नजर आरहे है. राहुल ने इस वीडियो के साथ लिखा की असली भारत के लिए यह खतरा है.

उन्होंने लिखा कि ‘असली खतरा ये नहीं है कि हमारे पीएम कुछ समझते नहीं. खतरा ये है कि उनके पास मौजूद किसी शख्‍स में उन्‍हें यह बताने की हिम्‍मत नहीं है.’