राफेल को लेकर राहुल गाँधी ने दिया ये बड़ा बयान, कहा 526 करोड़ का विमान…

राफेल डील पर कांग्रेस का भी बयान आया और पार्टी के ऑफिशियल पेज से ट्वीट किया गया कि राफेल आगमन पर वायुसेना को बधाई देते हुए आप भाजपा सरकार की गड़बड़ियों पर सवाल कर रहे हो, तो समझना अभी आपमें देशभक्ति जिंदा है।

 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘राफेल के लिए भारतीय वायुसेना को बधाई। इस बीच, GOI जवाब दे सकता है: प्रत्येक विमान की लागत 526 करोड़ के बजाय 1,670 करोड़ रुपये क्यों है? 126 की जगह 36 विमान क्यों खरीदे गए? HAL की जगह दिवालिया अनिल अंबानी को 30 हजार करोड़ का ठेका क्यों दिया गया?

देश में पांच राफेल जेट विमानों के पहले जत्थे के रूप में, कांग्रेस ने बुधवार को भारतीय वायुसेना को बधाई दी, लहालांकि राहुल गांधी ने राफेल विमान को लेकर मोदी सरकार से कई सवाल भी पूछे हैं।