मंहगी हुई Mahindra और Tata की कारे , खरीदने से पहले जाने पूरी डिटेल

टाटा कारों की नयी प्राइस लिस्ट : टाटा की सबसे सस्ती कारें : टाटा टियागो : शुरुआती कीमत 4.99 लाख रुपये टाटा टिगोर : शुरुआती कीमत 5.59 लाख रुपये टाटा अल्ट्रॉज : शुरुआती कीमत 5.79 लाख रुपये टाटा नेक्सन : शुरुआती कीमत 7.19 लाख रुपये

टाटा की 11 लाख रु तक कीमत वाली कारें : टाटा योद्धा पिकअप : शुरुआती कीमत 8.51 लाख रुपये टाटा टिगोर ईवी : शुरुआती कीमत 10.70 लाख रुपये टाटा की सबसे महंगी कारें :  टाटा नेक्सन ईवी : शुरुआती कीमत 13.99 लाख रु  टाटा हैरियर : शुरुआती कीमत 14.29 लाख रुपये  टाटा सफारी : शुरुआती कीमत 14.99 लाख रुपये

हाल ही में महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाटा मोटर्स ने भारतीय बाजार में मौजूद अपने पैसेंजर व्हीकल की कीमतों में वृद्धि की है। दोनों कंपनियों ने अलग-अलग मॉडल के हिसाब से कीमतों में बढ़ोतरी की है।

कच्चे माल की बढ़ती कीमतों के कारण टाटा मोटर्स ने बढ़ी हुई इनपुट लागत के प्रभाव को दूर करने के लिए कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया। इनपुट लागत का हवाला देते हुए ही महिंद्रा ने भी कीमतें बढ़ाईं।

इससे पहले टाटा साल में दो बार कीमतें बढ़ा चुकी है। वहीं देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी भी दो बार कीमतों में इजाफा कर चुकी है। अगर आपका इरादा महिंद्रा या टाटा की कोई कार खरीदने का है तो पहले इन दोनों कंपनियों की लेटेस्ट प्राइस लिस्ट चेक कर लें।