पीएम मोदी आज देश के सभी मुख्यमंत्रियों के साथ लॉकडाउन को लेकर करेंगे अहम बैठक, लेंगे ये फैसला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात कर रहे हैं। जिसमें वह कोविड-19 स्थिति को लेकर उठाए गए विभिन्न कदमों पर चर्चा कर रहे हैं। माना जा रहा है कि देश में 40 दिनों से जारी लॉकडाउन को कुछ और समय के लिए बढ़ाया जा सकता है क्योंकि कई राज्यों के मुख्यमंत्री इसके पक्ष में हैं।

बता दें लॉकडाउन के बीच में इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी एक बार पहले भी 11 अप्रैल को सभी मुख्यमंत्रियों के बात कर चुके हैं। प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्रियों के साथ राय-मशविरा किया था और फिर लॉकडाउन की समयसीमा बढ़ाने पर सहमति बन गई थी। इस दौरान पीएम मोदी ने कोरोना के प्रकोप को देखते हुए 14 अप्रैल को खत्म होने वाले लॉकडाउन की मियाद बढ़ाकर 3 मई कर दी।