पीएम मोदी ने आज फिर की मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक, लॉकडाउन को लेकर लिया ये बड़ा फैसला

लॉकडाउन के बीच में इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी एक बार पहले भी 11 अप्रैल को सभी मुख्यमंत्रियों के बात कर चुके हैं। प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्रियों के साथ राय-मशविरा किया था और फिर लॉकडाउन की समयसीमा बढ़ाने पर सहमति बन गई थी।

 

इस दौरान पीएम मोदी ने कोरोना के प्रकोप को देखते हुए 14 अप्रैल को खत्म होने वाले लॉकडाउन की मियाद बढ़ाकर 3 मई कर दी।

जिस तरह से देश में कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं ऐसे में अब माना जा रहा है कि इस मीटिंग का मुख्य मुद्दा लॉकडाउन खत्म करना या अवधि बढ़ाने का ही हो सकता है।

देश में कोरोना संकट के बीच पीएम मोदी आज फिर देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ एक बैठक कर रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि इस बैठक में लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाने समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।

बिहार में आज कोरोना वायरस के 13 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 290 हो गई है है।