पेट्रोल और डीजल की कीमतों में देखने को मिली बढ़ोत्तरी, जानिये नया रेट

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में पिछले कई दिनों से लगातार बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। सोमवार को भी दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में पेट्रोल की कीमतों में 12 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई है। जबकि चेन्नई में पेट्रोल के दाम में 13 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी हुई है। बता दें कि, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) ने रविवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 10 पैसे प्रति लीटर बढा दी थी, वहीं डीजल की कीमत में 6 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई थी

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, सोमवार को दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल के दामों में वृद्धि होने के बाद दाम क्रमश: 74.66 रुपये, 80.32 रुपये, 77.34 रुपये और 77.62 रुपये प्रति लीटर के भाव पर पहुंच गए हैं। वहीं इन महानगरों में डीजल के दाम क्रमश: 73 रुपये, 68.94 रुपये, 68.14 रुपये और 69.47 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गए हैं।