इस समय फेसबुक पर यह पोस्‍ट तेजी से वायरल, अब होटल में नौकरी कर रहे ओबामा

फेसबुक पर इस समय एक पोस्‍ट वायरल हो रही है और इसमें दावा किया जा रहा है कि पूर्व अमेरिकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा ने अब होटल में नौकरी करनी शुरू कर दी है। इस पोस्‍ट में जो वीडियो शेयर किया जा रहा है उसमें ओबामा खाना सर्व करते नजर आ रहे हैं। जबकि हकीकत यह है कि यह एक पुराना वीडियो और ओबामा किसी होटल में जॉब नहीं कर रहे हैं। इस वीडियो को प्रदीप शर्मा नामक के एक इंडियन यूजर ने फेसबुक पर शेयर किया है।

साल 2016 का वीडियो गलत पोस्‍ट के साथ वायरल

जो वीडियो शेयर किया गया है उसके कैप्‍शन में लिखा है, ‘यह हैं अमेरिका के पूर्व राष्‍ट्रपति बराक ओबामा जो अब एक होटल में जॉब करते हैं। लेकिन भारत में तो एक वार्ड प्रमुख भी खुद को जमीन का मालिक समझने लगता है।’ इसमें आगे लिखा है, ‘आज भी ओबामा के फॉलोअर्स मोदी की तुलना में तीन गुना ज्‍यादा हैं और ट्रंप से छह गुना ज्‍यादा हैं। भारत में नेताओं को कुछ सबक लेना चाहिए। यहां तो विधायक और यहां तक कि मंत्री अपना बंगला तक खाली नहीं करते हैं।’ प्रदीप शर्मा ने यह पोस्‍ट 13 नवंबर 2019 को पोस्‍ट की थी और अब तक इसे 23,000 बार शेयर किया जा चुका है। वीडियो को 7,10,000 बार देखा गया है। जो वीडियो इसके साथ शेयर किया गया है वह साल 2016 का है। वीडियो तब का है जब ओबामा, राष्ट्रपति थे। थैंक्‍सगिविंग के मौके पर उन्‍होंने यूएस आर्मी से रिटायर हो चुके सै‍निकों के लिए रिटायरमेंट होट में जाकर उनके परिवार को खाना सर्व किया था। वीडियो में एक जगह आपको ‘आर्म्‍ड फोर्सेज रिटायरमेंट होम’ लिखा हुआ नजर आएगा और इसका लोगो भी दिखेगा।