पीएम मोदी का बड़ा बयान, कहा भगवान राम के अस्तित्व को मिटाने की कोशिशें, मगर…

भारत आज भगवान भास्कर के सानिध्य में सरयू के किनारे एक स्वर्णिम अध्याय रच रहा है. आज पूरा देश रोमांचित है, हर मन दीपमय है. आज पूरा भारत भावुक है.

सदियों का इंतजार आज समाप्त हो रहा है.’प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जय सियाराम के नारे से अपने संबोधन की शुरुआत की. उन्होंने कहा, ‘ये मेरा सौभाग्य है कि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने मुझे आमंत्रित किया, इस ऐतिहासिक पल का साक्षी बनने का अवसर दिया. मैं इसके लिए हृदय पूर्वक श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का आभार व्यक्त करता हूं.

करोड़ों लोगों को आज ये विश्वास ही नहीं हो रहा होगा कि वो अपने जीते-जी इस पावन दिन को देख पा रहे हैं. बरसों से टाट टेंट के नीचे रह रहे हमारे रामलला (Ramlala) के लिए अब एक भव्य मंदिर का निर्माण होगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अयोध्या में राम मंदिर भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान राम के अस्तित्व को मिटाने की कोशिशों के बावजूद वह आज भी हमारे हृदय में रहते हैं वह हमारी संस्कृति का आधार हैं. उन्होंने कहा कि आज पूरा भारत भावुक है सदियों का इंतजार आज समाप्त हो रहा है.