पीएम मोदी हिमाचल में शुरू करेंगे ये, देश विदेश के इन्वेस्टर्स होंगे शामिल

हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में आज से दो दिवसीय राइजिंग हिमाचल ग्लोबल इन्वेस्टर मीट का आगाज़ होगा ग्लोबल इन्वेस्टर मीट का शुरुआत पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे

पीएम का तक़रीबन 11 बजे धर्मशाला पहुंचने का प्रोग्राम निर्धारित किया गया है कई राष्ट्रों के राजदूत, देश सहित विदेशों के इन्वेस्टर्स और डेलीगेटस धर्मशाला में पहुंच गए हैं

ग्लोबल इन्वेस्टर मीट में प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के अतिरिक्त केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद एस पटेल, वित्त प्रदेश मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर, सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह थमांग, बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, नीति आयोग के वाइस चेयरमैन राजीव कुमार भी मौजूद रहेंगे इसके अतिरिक्त प्रॉक्टर एंड गैंबल के प्रबंध निदेशक मधुसूदन गोपालन, हीरा कॉरपोरेट सर्विस के सुनील कांत मुंजाल, अडाणी इंटरप्राइजेज के प्रणव अडाणी सहित कई उद्योगपति भी पहुंच गए हैं

ग्लोबल इन्वेस्टर मीट में चार बड़े सेक्टर सहित सभी क्षेत्रों में करीब 82 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव को मंजूरी मिलेगी अभी तक 583 एमओयू साइन किए गए हैं इसमें ऊर्जा के 15 एमओयू से 27,812 करोड़, पर्यटन के 192 एमओयू से 14,955 करोड़, उद्योग के 207 एमओयू से 13,682 करोड़  हाउसिंग के 32 एमओयू से 12,277 करोड़ का इन्वेस्टमेंट होने की आसार जताई जा रही है हिमाचल सरकार को उम्मीद है कि इस निवेश से प्रदेश के पौने दो लाख लोगों को रोजगार मिलेगा