संपूर्ण भारत में इतने दिनों के लिए पीएम मोदी ने लगाया लॉकडाउन, परंतु इन क्षेत्रों में 20 अप्रैल के बाद होगा…

अब पूरे देश में 3 मई तक लॉकडाउन  जारी रहेगा. इस बारे में बुधवार तक नयी गाइडलाइन आ जायेगी. कुछ ऐसी ही बातें मंगलवार को देश के नाम अपने सम्बोधन में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहीं. आइये पढ़ते है उनकी पूरी स्पीच सिर्फ पॉइंटर्स में.पूरी निष्ठा के साथ 3 मई तक लॉकडाउन के नियमों का पालन करें, जहां हैं, वहां रहें, सुरक्षित रहें. वयं राष्ट्रे जागृयाम”, हम सभी राष्ट्र को जीवंत और जागृत बनाए रखेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि आपने त्याग सहकर देश को कोरोना से बचाया है।प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी के खिलाफ भारत की लड़ाई बहुत मजबूती के साथ आगे बढ़ रही है।आप सभी देशवासियों की तपस्या, आपके त्याग की वजह से भारत अब तक, कोरोना से होने वाले नुकसान को काफी हद तक टालने में सफल रहा है।

जो क्षेत्र इस अग्निपरीक्षा में सफल होंगे, जो Hotspot में नहीं होंगे, और जिनके Hotspot में बदलने की आशंका भी कम होगी, वहां पर 20 अप्रैल से कुछ जरूरी गतिविधियों की अनुमति दी जा सकती है

इसलिए, न खुद कोई लापरवाही करनी है और न ही किसी और को लापरवाही करने देना है. कल इस बारे में सरकार की तरफ से एक विस्तृत गाइडलाइन जारी की जाएगी