पीएम मोदी ने की ये बड़ी घोषणा , कहा 3 मई तक …

लॉकडाउन की वजह से भारत अब तक कोरोना के नुकसान को टालने में सफल रहा है. मैं जानता हूँ कि आपको कितने दिक्कतें आई हैं. किसी खाने-पीने की परेशानी किसी-आने जाने की परेशानी. लेकिन आप अनुशासित सिपाही की तरह देश का कर्तव्य निभा रहे हैं.”

 

उन्होंने आगे कहा, “सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन का बहुत बड़ा लाभ मिला है. आर्थिक दृष्टि से यह महंगा जरूर लगता है लेकिन भारतवासियों की ज़िंदगी के सामने ये ज्यादा नहीं.”

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा, “कोरोना को नए क्षेत्रों में नहीं बढ़ने देना है. हॉटस्पॉट की इंगित कर के सतर्कता बरतनी होगी. जिन स्थानों पर हॉटस्पॉट बनने की आशंका है .

उन्हें लेकर कठोर कदम उठाने होंगे. अगले एक हफ्ते में लॉकडाउन में कठोरता और बरती जाएगी. जिन इलाकों में आशंका कम होगी उन इलाकों में 20 अप्रैल के बाद कुछ छूट मिलेगी लेकिन ये सशर्त होगी.”

उन्होंने बताया, “जब देश में एक भी मरीज नहीं था तब ही कोरोना प्रभावित देशों से आने वाले लोगों की स्क्रिनिंग हमने शुरू कर दी थी. भारत ने समस्या बढ़ने का इंतजार नहीं किया. भारत दूसरे देशों की तुलना में बहुत संभली हुई स्थिति में है.”

उन्होंने संबोधन की शुरुआत में कहा, ” मैं सभी देशवासियों की तरफ से बाबा साहेब को नमन करता हूँ. ये अलग अलग त्यौहारों का समय है.

भारत उत्सवों का देश है. हमेशा उत्सवों से हरा भरा है. अनेक राज्यों में नए वर्ष की शुरुआत हुई. जितने संयम से घरों में रहकर त्योहार मना रहे हैं.

ये प्रशंसनीय है. साथियों आज पूरे विश्व में कोरोना वायरस की महामारी की जो स्थिति है, उसमें भारत ने कैसे संक्रमण का प्रयास किया है उसके आप सहभागी रहे हैं और साक्षी भी.”

उन्होंने सरकार की तैयारियों के ऊपर कहा कि दवा से लेकर किराना के सामान पर्याप्त मात्रा में देश में है. स्पलाई चेन की बाधा दूर की जा रही है.

कोरोना से निपटने के लिए एक लाख से ज्यादा बेड का इंतजाम कर लिया गया है. धैर्य के साथ हम कोरोना का मुकाबला करेंगे तो इसे हराने में सफल रहेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ान की घोषणा की है.उन्होंने कहा है कि भारत कोरोना के खिलाफ आगे और लड़ाई कैसे लड़े इसे लेकर राज्यों के साथ निरंतर चर्चा हुई है.

उसमें हर किसी की ओर से यही सुझाव आता है कि लॉकडाउन को बढ़ाया जाए. सारे सुझावों को ध्यान में रखते हुए यह तय किया गया है कि 3 मई तक लॉकडाउन को बढ़ाया जा रहा है.