पंचायती राज दिवस के मौके पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पीएम मोदी ने सरपंचों के लिए लांच किया ये ऐप

पंचायती राज दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देशभर के सरपंचों को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने ई-ग्रामस्वराज (e-GramSwaraj) पोर्टल और एप का उद्घाटन किया। इसके साथ ही पीएम मोदी ने स्वामित्व योजना का शुभारंभ भी किया।

क्या है ई-ग्रामस्वाराज एप
इस एप के जरिए ग्राम पंचायतों के फंड, उसके कामकाज की पूरी जानकारी होगी। इसके जरिए परियोजनाओं के काम में तेजी के साथ ही पार्दर्शिता भी आएगी। ई-ग्राम स्वराज एप पंचायतों का लेखाजोखा रखने वाला सिंगल डिजिटल प्लेटफॉर्म होगा।

ई-ग्रामस्वराज एप से पंचायत में होने वाले विकास कार्यों, खर्च होने वाले फंड और आने वाली योजनाओं की जानकारी मिलेगी। इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि गांव के हर व्यक्ति को पता होगा कि क्या योजना चल रही है, कितना पैसा खर्च हो रहा है।