Medical workers in protective suits tend to coronavirus patients at the intensive care unit of a hospital in Wuhan, China.

ग्रेटर नोएडा से आई एक बड़ी खबर, 50 फीसदी कोरोना मरीजों के साथ हुआ कुछ ऐसा…

पहली बार गौतमबुद्ध नगर में कोरोना के सही होने वाले मरीजों की संख्या कोरोना के संक्रिय मरीजों से ज्यादा हुई है. डीएम सुहास एल वाई ने यह जानकारी ट्वीट कर लोगों को बधाई दी है.

ग्रेटर नोएडा  के शारदा अस्पताल से इलाज के बाद चार मरीज को घर भेजे दिया गया. शिशु अस्पताल मे तीन मरीजों का सफल इलाज किया गया. वहीं तीन मरीज अन्य अस्पताल से भेजे गए. अभी 49 मरीजों का इलाज चल रहा है. सीएमओ डॉ. दीपक ओहरी ने बताया कि अब तक 2617 नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं. इसमें से 103 में कोरोना संक्रमण की पुष्टि की गई है. पिछले कुछ दिनों से मरीजों की संख्या में गिरावट आई है.