पेट्रोल-डीजल के दाम मे हुआ ये बड़ा बदलाव , नए रेट जानकर चौक जाएंगे आप

पेट्रोल के रेट में देश के राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की राजधानियों के बीच 24 रुपये 53 पैसे का अंतर है। राज्यों की राजधानियों की बात करें तो देश में सबसे महंगा पेट्रोल मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बिक रहा है, यहां पेट्रोल मंगलवार को 108.16 रुपये लीटर है। वहीं, सबसे सस्ता पोर्टब्लेयर में 83 रुपये 63 पैसे लीटर है।

 

अग्रणी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल और डीजल के दाम 25-25 पैसे बढ़कर क्रमश: 92.05 रुपये और 82.61 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई। राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल पहली बार 92 रुपये के पार निकला है। गत 04 मई से अब तक दिल्ली में पेट्रोल 1.65 रुपये और डीजल 1.88 रुपये महंगा हो चुका है।

पेट्रोल की कीमत मुंबई और कोलकाता में 24-24 पैसे तथा चेन्नई में 22 पैसे बढ़े। एक लीटर पेट्रोल मुंबई में 98.36 रुपये, चेन्नई में 93.84 रुपये और कोलकाता में 92.16 रुपये का हो गया। डीजल की कीमत मुंबई में 27 पैसे बढ़कर 89.75 रुपये, चेन्नई में 24 पैसे बढ़कर 87.49 रुपये और कोलकाता में 25 पैसे बढ़कर 85.45 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई।

बता दें पांच राज्यों में चुनाव के बाद 4 मई से लकर अबतक पेट्रोल 9.54 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है, जबकि डीजल में 8.57 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो चुकी है। राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल सबसे महंगा 111.14 रुपये लीटर है।