पंचायत चुनाव नतीजे: मायावती के ल‍िए अच्‍छी खबर, जीती इतनी सीटे

3 सीटों में अपना दल के प्रात्याशियों ने जीत हासिल की है. 6 सीटो मे निर्दलीय प्रात्याशियों ने जीत हासिल की है. सीओडी हीरा लाल ने जानकारी देते हुए बताया क‍ि जनपद की30 जिला पंचायत के परिणाम आ चुके है. 2 तारीख से गिनती शुरू हुई अब जोक‍ि 5 अप्रैल को रात 1 खत्म हुई हैं .

वार्ड नं 1 से राजा विश्वकर्मा (सपा) वार्ड नं 2 से रजनी यादव (सपा) वार्ड नं 3 मंजू देवी (बीजेपी)वार्ड नं 4 इंद्रजीत यादव (सपा) वार्ड नं 5 से कृष्णा पटेल (निर्दलीय) वार्ड नं 6 से सुनील पटेल (बीजेपी) वार्ड नं 7 अरुण पटेल (बीएसपी) वार्ड नं 8 भरत सिंह (निर्दलीय) वार्ड नं 9 से गायत्री सिंह (सपा) वार्ड नं 10 से सीता सिंह (बसपा) वार्ड नं 11 से नीरज प्रजापति (बीएसपी) वार्ड नं 12 से स्वेता सिंह (बीजेपी) वार्ड नं 13 से प्रेमा निषाद (निर्दलीय) वार्ड नं 14 से रेखा सिंह (बीजेपी)म वार्ड नं 15 से सुजाता राजपूत (बसपा) वार्ड नं 16 से संतराम सिंह (बीजेपी) वार्ड नं 17 से अशरफुल अमीन (निर्दलीय) वार्ड नं 18 राजरानी (बीएसपी) वार्ड नं 19 से सदाशिव अनुरागी (बीजेपी) वार्ड नं 20 से रामकेश राजपूत (बीएसपी) वार्ड नं 21 से मीरा देवी (अपना दल) वार्ड नं 22 से मयंक द्विवेदी (बीएसपी) वार्ड नं 23 से आशा वर्मा (बीजेपी) वार्ड नं 24 से सुमनलता पटेल (निर्दलीय) वार्ड नं 25 से राजकुमारी (अपना दल) वार्ड नं 26 से मीराबाई पटेल (अपना दल) वार्ड नं 27 चन्द्रशेखर यादव (निर्दलीय) वार्ड नं 28 से कमलेश साहू (बीएसपी) वार्ड नं 29 से अब्दुल रईस (बीएसपी) वार्ड नं 30 से शिवकरन दिनकर (बीएसपी)
7 सीटों मे भारतीय जनता पार्टी के प्रात्याशियो ने जीत हासिल की है. 10 सीटों में BSP के प्रात्याशियों ने जीत हासित की है. 4 सीटों में समाजवादी पार्टी के प्रात्याशियों ने जीत हासिल की है.

उत्‍तर प्रदेश के बांदा जिला पंचायत परिणाम सामने आए. पंचायत चुनाव निर्वाचन अधिकारी CDO ने जीते हुए प्रत्याशी को प्रमाण पत्र दिए. बांदा जि‍ला पंचायत के चुनाव नतीजे मायावती के लिए खुशी की खबर लेकर आए.

जनपद की 30 जिला पंचायत की सीटों में सबसे ज्यादा बसपा समर्थन के प्रात्याशियो ने बाजी मारी और दूसरे स्थान मे भारतीय जनता पार्टी यानी बीजेपी रही.