पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाना इस लड़की को पड़ा भारी, औवेसी ने मांगी…

अध्यक्ष और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने यह रैली आयोजित की थी। पाक समर्थित नारेबाजी की आरोपी अमूल्या लियोना को हिरासत में लिया गया था। अमूल्या को बेंगलुरु की अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

 

अपने मंच से पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाए जाने की ओवैसी ने भी निंदा की थी। उन्होंने कहा कि वह जब नमाज पढऩे के लिए जा रहे थे तभी यह नारेबाजी हुई और उन्होंने तुरंत उसे रुकवाया।

हैदराबाद से सांसद ओवैसी ने नारेबाजी की कड़ी निंदा करते हुए कहा, मैंने जैसे ही सुना मैं दौड़कर आया, मैं नमाज पढऩे के लिए जा रहा था। मैंने जैसे ही ये वाहियात नारे सुने तो मैं सामने तेज चलकर आकर उसे रोका।

बेंगलुरु में CAA के विरूद्ध एक रैली के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाली लड़की को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। अमूल्या नाम की इस लड़की ने गुरुवार को रैली के मंच से नारेबाजी की थी।