पाकिस्तान ने अचानक चीन से बंद किया ये, बताया ऐसा खतरा

पाकिस्तान ने कोरोना वायरस को देखते हुए चीन से उड़ान बंद कर दी है. चीन में अब तक कोरोना वायरस से 170 लोगों की मौत हो चुकी है.

 

पाकिस्तान की सिविल एविएशन अथॉरिटी ने अपने फ़ैसले में कहा, ”पाकिस्तान और चीन के बीच सभी उड़ान तत्काल प्रभाव से बंद कर दी गई है. फ़िलहाल दो फ़रवरी तक कोई फ्लाइट चीन और पाकिस्तान के बीच नहीं जाएगी.

पाकिस्तानी अख़बार एक्सप्रेस ट्रिब्यून के अनुसार पाकिस्तान के क़रीब 500 छात्र चीन में पढ़ाई कर रहे हैं. चीन में रह रहे कुल पाकिस्तानियों की संख्या 28 से 30 हज़ार के बीच है और इनमें से ज़्यादा छात्र ही हैं.

पाकिस्तान के सिविल एविएशन अथॉरिटी के सचिव अब्दुल सत्तार खोखर ने इसकी पुष्टि है. सत्तार ने कहा कि तारीख़ की समीक्षा की जाएगी. खोखर ने डॉन अख़बार से कहा, ”पाकिस्तानी इंटरनेशनल एयरलाइंस चीन से दो उड़ान संचालित करता है और दोनों को निलंबित कर दिया गया है.”