भारत को घेरने के लिए पाकिस्तान ने शुरू किया ये काम, बिछाने लगा…

पाकिस्तान में बने 118 किलोमीटर के सड़क के इस हिस्से के एक छोर पर थाकोट तो दूसरे छोर पर हवेलियन बसा हुआ है। विशेषज्ञों के अनुसार, इस रेललाइन के मकसद से चीन और पाक भारत पर दबाव बनाने का काम कर रहे हैं।

 

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, कुछ दिनों पहले ही चीन ने पाकिस्तान के इस्लामाबाद से शिंजियांग प्रांत के काशगर तक बनने वाली सड़क के एक हिस्से को आम लोगों के लिए खोल दिया है।

यह रेल लाइन चीन के महत्वकांक्षी चीन-पाक इकनॉमिक कॉरिडोर का हिस्सा बताया जा रहा है। अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि यह रेल लाइन पीओके में कहां से कहां तक बनाई जाएगी।

चीन के साथ मिलकर भारत को घेरने का मंसूबा बना रहे पाकिस्तान ने अब नई चाल चली है। कंगाली से जूझ रही इमरान खान सरकार ने पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में एक रेल लाइन को बनाने के लिए 6.8 बिलियन डॉलर (करीब 21 हजार करोड़ भारतीय रुपये) के बजट को मंजूरी दी है।