अब किसानों के खाते में आयेंगे इतने हजार रुपए, सरकार ने जारी किया ये आदेश

पीएम किसान स्कीम की वेबसाइट pmkisan.gov.in पर केंद्र सरकार ने सभी लाभार्थियों की पूरी सूची अपलोड की है. इस वेबसाइट पर ‘फार्मर कार्नर’ पर जाकर अपने आधार या मोबाइल नंबर के जरिए आप चेक कर सकते हैं कि आपको पैसा मिला है या नहीं.

यहां से बात न बने तब किसानों के पास सीधा कृषि विभाग से संपर्क करने की भी सुविधा है. अगर इनमें से किसी भी जगह पर आपको मदद नहीं मिलती है तो आप केंद्रीय कृषि मंत्रालय (Ministry of Agriculture) की ई-मेल आईडी: [email protected] पर मेल करें. फिर भी बात न बने तब आप कॉल करें.

इन नंबरों पर भी करें संपर्कपीएम किसान हेल्पलाइन नंबर:15526 पीएम किसान टोल फ्री नंबर: 18001155266पीएम किसान लैंडलाइन नंबर: 011—23381092, 23382401 पीएम किसान की एक और  हेल्पलाइन है: 0120-6025109 अगर आपको नहीं मिला है तो सबसे पहले अपने लेखपाल या जिला कृषि कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं.

ज्यादातर लाभार्थियों (PM-Kisan Scheme Beneficiaries) को इस स्कीम के तहत पैसा मिल रहा है, लेकिन अगर किसी को नहीं मिला है तो उनको तत्काल कदम उठाने चाहिए. आइए जानते हैं अगर आपको पीएम किसान स्कीम के पैसे नहीं मिले तो आपको क्या करना चाहिए?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रविवार को 8.55 करोड़ किसानों के खातों में पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) की छठी किस्त के 2 हजार रुपए भेज दिए. पीएम मोदी ने छठी किस्त के लिए 17,000 रुपए जारी किए.