पाक ने ब्रिटेन के इस नेता को बिठाया ऑटो रिक्शा में, शाम पाक पहुंचे

ब्रिटेन के ड्यूक  डचेज ऑफ कैम्ब्रिज, प्रिंस विलियम  केट मिडलटन पाक की यात्रा पर पहुंचे हैं. उन्हें इस्लामाबाद में ब्रिटिश दूतावास द्वारा आयोजित रात्रि भोज के लिए आमंत्रण दिया गया.

उन्होंने एक ऑटो रिक्शा में प्रोग्राम स्थल पर प्रवेश किया. इस दौरान उन्होंने पहली बार पाक की यात्रा की. प्रिंस विलियम  केट मिडलटन पांच दिवसीय यात्रा के लिए सोमवार शाम पाक पहुंचे.

इस्लामाबाद में ब्रिटेन के उच्चायुक्त के अनुसार यह शाही परिवार पाक के लोगों के साथ हमेशा मित्रता रखना चाहता है. ट्विटर पर साझा किए एक वीडियो संदेश में ब्रिटेन उच्चायुक्त थॉमस ड्रियू ने बोला कि इस यात्रा के दौरान ड्यूक  डचेस ऑफ कैम्ब्रिज पाक के कई हिस्सों का भ्रमण करेंगे. बीते हफ्ते केनसिंगटन पैलैस ने शाही जोड़े की सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की थी. ड्यूक ऑफ कैम्ब्रिज विलियम की अपनी पत्नी केट मिडलटन के साथ 14 से 18 अक्तूबर की यात्रा को क्षेत्र में सुरक्षा के लिहाज से सबसे जटिल बताया था.