Oppo A7 के मूल्य हुई कटौती, ब्रिकी के लिए उतारा गया ये फ़ोन

अपने A7 हैंडसेट की मूल्य को Smart Phone निर्माता कंपनी Oppo ने कम कर दिया है। Oppo A7 के वेरिएंट्स को अब 12,990 रुपये की शुरुआती मूल्य में खरीदा जा सकता है।इससे पहले भी फोन की मूल्य को 1,000 रुपये घटा दिया गया था। जिसके बाद फोन का 3 जीबी रैम वेरिएंट 13,990 रुपये में खरीदा जा सकता था। वही, 4 जीबी रैम वेरिएंट 15,990 रुपये में खरीदा जा सकता था। हिंदुस्तान में 14,990 रुपये व 16,990 रुपये में इन वेरिएंट्स को ब्रिकी के लिए उतारा गया था।

कंपनी ने iPhone XR के तीनों वेरिएंट की मूल्य में 17,000 रुपये की कटौती की है। iPhone XR के 64GB वेरिएंट को 76,900 रुपये के बजाय 59,900 रुपये में खरीदा जा सकता है । वहीं, इसके 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 81,900 रुयपे के बजाय 64,900 रुयपे में खरीदा जा सकता है । 91,900 रुपये के बजाय 74,900 रुपये में इसके 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को खरीदा जा सकता है ।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक Realme 2 Pro 64 जीबी स्टोरेज व 4 जीबी रैम वाले वेरिएंट को 2,000 रुपये कम में खरीदा जा सकेगा । इसके बाद यह फोन 11,990 रुपये में खरीदा जा सकता है । वहीं, इसके 6 जीबी रैम वेरिएंट को 13,990 रुपये में व 8 जीबी रैम वेरिएंट को 15,990 रुपये में खरीदा जा सकता है । लॉन्चिंग के समय इन स्मार्टफोन्स की मूल्य क्रमश: 13,990 रुपये, 14,990 रूपये व 16,990 रुपये थी । कुछ स्मार्टफोन्स की मूल्य को भी इसके अतिरिक्त घटाया गया है । उम्मीद की जा रही है कि इससे ग्राहको को बहुत फायदा पहुंचेगा ।