स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहकों के लिए आई एक बड़ी खबर, ब्याज दरों में फिर से हुई बड़ी…

कोरोना संकट में आर्थिक संकट गहराता जा रहा है. आपको बता दें कि ऐसे में शुक्रवार की शानदार सुबह आपके लिए एक अच्छी खबर आ गई है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया  आपको लॉकडाउन के बीच फिर राहत दे रहा है. बैंक ने अपने मौजूदा ब्याज दरों में फिर से कमी करने का फैसला किया है. नई दरें 10 मई से लागू होंगी.

गौरतलब है कि RBI ने कोरोना वायरस के बीच अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए रेपो रेट में 75 बेसिस प्वॉइंट्स की कटौती की थी. SBI की इस कटौती के बाद होम लोन अकाउंट (linked to MCLR) की EMI कम हो जाएगी. 30 साल के लिए 25 लाख रुपए के लोन पर हर महीने करीब 255 रुपए बचेंगे.

हमारे सहयोगी के अनुसार नई दरें 10 मई से लागू होंगी. SBI ने लगातार 12वीं बार MCLR में कटौती की है. वहीं, वित्त वर्ष 2020-21 में लगातार दूसरी कटौती है.बता दें कि इससे पहले अप्रैल में SBI ने ब्याज दरों में 0.35 फीसदी की कटौती की थी.