तीसरी बार फिर राम रहीम से मिलने को बेचैन हुई हनीप्रीत, पहुंची जेल 20 मिनट तक किया ये…

साध्वी यौन उत्पीड़न केस में सजा काट रहे राम रहीम ने दिसंबर में 100 मिनट परिजनों व हनीप्रीत से मुलाकात की। इसमें 40 मिनट परिजनों तो 60 मिनट हनीप्रीत से बातचीत की है।

इसी कड़ी में सोमवार को हनीप्रीत सुनारिया जेल पहुंची और राम रहीम से 20 मिनट तक मुलाकात की। इससे पहले वह 9 व 23 दिसंबर को भी राम रहीम से मुलाकात कर चुकी है।