सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन शेयर बाजार रहा गुलज़ार, सेंसेक्स 149.92 अंक बढ़ा

मिश्रित वैश्विक संकेतों के बीच आज सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार हरे निशान पर कारोबार खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 149.92 अंक (0.27 फीसदी) ऊपर 54,675.85 के स्तर पर खुला।

बेस मेटल्स में आज अच्छा एक्शन दिख रहा है। खासकर निकेल और कॉपर में खासी तेजी आई है। डॉलर में कमजोरी और अमेरिका में इंफ्रा पैकेज पास होने से मेटल्स को सपोर्ट मिल रहा है। हालांकि, कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण छोटी अवधि में डिमांड आउटलुक कमजोर है।

इस दौरान नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 41.20 अंकों (0.25 फीसदी) की बढ़त के साथ 16323.50 के स्तर पर खुला। पिछले हफ्ते सेंसेक्स 1,690.88 अंक यानी 3.21 फीसदी के लाभ में रहा। शुरुआती कारोबार में 1443 शेयरों में तेजी आई, 541 शेयरों में गिरावट आई और 77 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

डॉलर में कमजोरी से मेटल्स को सपोर्ट मिल रहा है। US में इंफ्रा पैकेज पास होने से सहारा मिल रहा है। LME में लेड की इंवेंट्री जुलाई, 2019 के बाद सबसे कम है। Escondida माइन ने कर्मचारियों से समझौता किया है। छोटी अवधि में डिमांड को लेकर चिंता बनी है।