सोनम कपूर के बर्थडे पर पति आनंद आहूजा ने किया ये काम, वायरल हुआ वीडियो

आनंद के इस पोस्ट को पढ़ने के उपरांत सोनम भी हंस पड़ी और इसपर कमेंट करते हुए लिखा, “हाहाहाहा…लव यू सो मच.” ” सोनम के जन्मदिन पर उनके पिता अनिल कपूर ने भी अपनी लाडली बिटिया को बहुत खास अंदाज में शुभकामनाएं दी.

आनंद ने सोनम संग इंस्टाग्राम पर अपनी मोनोक्रोम तस्वीर शेयर की है जिसमें ये दोनों कैंडिड स्टाइल में दिखाई दिए. इस तस्वीर में सोनम आनंद से बात करती हुई दिखाई दी.

आनंद ने इन फोटोज को शेयर करते हुए कहा कि ये तस्वीर उनका वॉलपेपर है. आनंद ने इसी के साथ कैप्शन में लिखा, “मैं जानता हूं कि तुम्हें वॉलपेपर्स कितने पसंद हैं- वैसे तुम्हीं वो वॉलपेपर हो जिसकी मुझे जरुरत है! हैप्पी बर्थडे मेरी फॉरएवर वॉलपेपर.”

बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर आज अपना 36 वां जन्मदिन बना रही है. एक्ट्रेस के जन्मदिन पर आज देश और विश्वभर से उनके चाहनेवाले उन्हें सोशल मीडिया पर जन्मदिन के लिए विशेस भेज रहे हैं.

सोनम के इस खास दिन पर उनके पति आनंद आहूजा भी उनपर भरपूर प्यार बरसाते हुए दिखाई दिए. आनंद ने स्पेशल पोस्ट शेयर करके अभिनेत्री को जन्मदिन की बधाई दी है.