नोरा फतेही ने इंस्टाग्राम पर शेयर की ये तस्वीर, फैंस कर रखे खूब तारीफ

नोरा के लुक की बात करें तो वह एक तस्वीर वह ब्लैक कलर का फिट स्वेटर पहने हुए नजर आई। इसके साथ एक्ट्रेस ने ब्लॉक्ड पैटर्न से इंस्पायर पैंट कैरी किया।इसके साथ ही नोरा ने पीले रंग के मोजे कैरी किए। इस लुक में नोरा एक दम अलग ही अंदाज में पोज देती हुआ नजर आ रही हैं।

 

नोरा की दूसरी तस्वीरों की बात करे तो वह रेड कलर का टाइट फिटिंग वाला टॉप पहना। जिसके साथ ग्रीन जॉगर्स पैंट्स और लाल कलर के मोजे कैरी किए।

दरअसल, नोरा फतेही ने हाल में इंस्टाग्राम पर अपने लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की। जिसमें वह अजीबो-गरीब आउटफिट्स में नजर आ रही हैं। इसके साथ ही बैकग्राउंड भी काफी अलग है। इस लुक्स के कारण नोरा की तुलनी रणवीर सिंह से की जा रही है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस नोहा फतेहीअपने दमदार डांस और लुक्स के कारण फैंस के दिलों में राज़ करती हैं। इतना ही नहीं वह अपने फैशन सेंस के कारण हमेशा तारीफ बटोरती रहती हैं, लेकिन लेटेस्ट फोटोशूट के कारण वह काफी ट्रोल की जा रही हैं।