सीएम योगी को गोरखपुर से टिकट मिलने पर अखिलेश यादव ने कसा तंज , कह डाली ये बात

सीएम योगी को गोरखपुर से टिकट मिलने पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने तंज कसा है। अखिलेश यादव ने कहा कि गोरखपुर से टिकट देकर बीजेपी ने सीएम योगी को घर भेज दिया है। वैसे भी वह भाजपा के सदस्य नहीं हैं।

अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी अब एक को छोड़ कर भाजपा के किसी विधायक व मंत्री को नहीं लेगी। उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा साफ होगी। वह हिट विकेट हो गई है। सपा गोरखपुर की सारी सीट जीतने जा रही है।

वहीं अखिलेश यादव ने भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर रावण के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि चंद्रशेखर को दो सीट दी थी। वह मान गए। फिर उनके पास फ़ोन आ गया। वह पीछे हट गए। अखिलेश ने कहा कि जल्द घोषणा पत्र जारी होगा। सपा सरकार बनने पर ज्यादा से ज्यादा गरीबों को फ्री इलाज की सुविधा देने की कोशिश करेंगे।