ओवैसी से मिले ओमप्रकाश राजभर, विधानसभा चुनाव को लेकर हो रही बात

ओवैसी बहराइच से चुनाव अभियान की शुरुआत कर सकते हैं। यूपी में पार्टी को मजबूत करने के लिए उनका ये दौरा अहम हो सकता है।बता दें कि एआईएमआईएम यूपी में 100 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है। ओवैसी ने इसका ऐलान भी किया था।

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बात हो रही है। बता दें कि ओवैसी ने यूपी विधानसभा चुनाव के लिए भागीदारी संकल्प मोर्चा के साथ गठबंधन किया है। आज ओवैसी बहराइच में AIMIM के पार्टी दफ्तर का उद्धघाटन करेंगे। ये यूपी में AIMIM का पहला दफ्तर होगा।

मिशन 2022 के लिए उत्तर प्रदेश में सियासी हलचल तेज़ हो गई है। लखनऊ में इस समय AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर की मुलाकात चल रही है।