अब यूपी-बिहार वाले होली पर कर सकते है ये काम, पढ़े पूरी खबर

उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि होली के दौरान ट्रेनों में भारी भीड़ को देखते हुए उत्तर रेलवे 21 मार्च से 31 मार्च के बीच 18 जोड़ी अतिरिक्त ट्रेनें चलाएगा।

यहां है होली स्पेशल ट्रेन 2021 की पूरी लिस्ट 03512 आसनसोल-टाटानगर स्पेशल ट्रेन ( रविवार, मंगलवार और शुक्रवार) 03511 टाटानगर-आसनसोल स्पेशल ट्रेन (रविवार, मंगलवार और शुक्रवार) 03509 आसनसोल-गोंडा स्पेशल ट्रेन (सोमवार) 03507 आसनसोल-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन (शुक्रवार) 02335 भागलपुर-लोकमान्य तिलक टी स्पेशल ट्रेन (रोजाना) 02336 लोकमान्य तिलक टी-भागलपुर स्पेशल ट्रेन (रोजाना) 03510 गोंडा-आसनसोल स्पेशल ट्रेन (बुधवार) 03508 गोरखपुर-आसनसोल स्पेशल ट्रेन (शनिवार) 03402 दानापुर-भागलपुर स्पेशल ट्रेन (दैनिक)03419 भागलपुर-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन (दैनिक)03420 मुजफ्फरप   (दैनिक) 03023 हावड़ा-गया स्पेशल वाया साहिबगंज ट्रेन (रोजाना)03024 गया-हावड़ा स्पेशल वाया साहिबगंज ट्रेन (रोजाना) 02315 कोलकाता- उदयपुर सिटी स्पेशल ट्रेन (गुरुवार) 02316 उदयपुर सिटी-कोलकाता स्पेशल ट्रेन (सोमवार) 02361 आसनसोल-सीएसटी मुंबई स्पेशल ट्रेन (रविवार)02362 CST मुंबई-आसनसोल स्पेशल ट्रेन (बुधवार) 03002 सिउड़ीवाड़ा स्पेशल ट्रेन (रोजाना)18 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनों का विस्तार किया गया है।

हालांकि, रेलवे ने कहा है कि यात्रा के दौरान यात्रियों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। तो चलिए जानते हैं उन सभी होली स्पेशल ट्रेनों के बारे में, जो आपको आपकी मंजिल तक पहुंचा सकते हैं।

होली के अवसर पर अगर आप घर जाने की सोच रहे हैं और आपके पास अब तक टिकट नहीं है तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए होली पर्व के अवसर पर होली स्पेशल ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशनों से अलग-अलग गंतव्यों तक चलाने का निर्णय लिया गया है।

ये ट्रेनें रोजाना, साप्ताहिक, सप्ताह में दो दिन या तीन दिन के आधार पर चलेंगी। उत्तरी रेलवे ने 18 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला लिया है।