अब इस देश में नहीं लोगो को मास्क लगाने की जरूरत, बिना चेहरा ढंके घूम सकते हैं बाहर

संकट के समय अपने मार्गदर्शन में सावधान रहे CDC ने उन बातों पर मुहर लगाई है जो कई सप्ताहों से अमेरिकी करते आ रहे हैं. CDC के अनुसार पूरी तरह वैक्सीनेशन करा चुके हों या नहीं, ऐसे लोग जब बाहर अकेले या परिवार के सदस्यों के साथ जाते हैं.

मोटरसाइकिल या पैदल जाते हैं तो उन्हें मास्क लगाने की जरूरत नहीं हैं. वे पूरी तरह वैक्सीनेशन करवा चुके अन्य लोगों के साथ बंद स्टेडियमों या अन्य बंद जगहों में बिना मास्क जा सकते हैं.

बर्मिंघम के अलबामा विश्वविद्यालय में संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉ. माइक साग ने इस बदलाव का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि यह आजादी की वापसी है. यह हमारा सामान्य जनजीवन की ओर लौट पाना है.

हम अभी तक पूरी तरह से सामान्य जीवन की ओर नहीं लौटे हैं, लेकिन हम इससे बाहर निकलने के बेहद करीब हैं. ये बेहद ही खूबसूरत पल है. बता दें कि इजरायल और ब्रिटेन ने भी लोगों को मास्क लगाने को लेकर नए नियम बनाए हैं. जहां इजरायल मास्क फ्री हो गया है, वहीं ब्रिटेन में अमेरिका जैसे ही नियम हैं.

रोग नियंत्रण एवं रोकथम केंद्र (CDC) ने लोगों को सामान्य जीवन में लौटने में मदद करने के लिए नए दिशानिर्देशों का ऐलान किया. कोरोना की शुरुआत के बाद से ही CDC लगातार कहता रहा है कि बाहर जाने पर किसी भी अन्य व्यक्ति से लोग छह फुट की दूरी बनाएं.

इसके अलावा, संक्रमण से बचने के लिए मास्क जरूर लगाएं. हालांकि, CDC द्वारा मास्क को लेकर नए दिशानिर्देशों का ऐलान ऐसे वक्त में आया है, जब अमेरिका में आधे से ज्यादा व्यस्कों को वैक्सीन की कम से कम एक डोज लग चुकी है. वहीं, एक तिहाई से अधिक व्यस्क पूरी तरह से वैक्सीनेट हो चुके हैं.

अमेरिका (America) ने कोरोनावायरस (Coronavirus) के खिलाफ लगभग जंग जीत ली है. दरअसल, इसके पीछे की वजह अमेरिकी स्वास्थ्य अधिकारियों का मास्क (Mask) को लेकर बनाया गया नया नियम है.

स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि जो लोग पूरी तरह वैक्सीनेट (Fully Vaccinate) हो चुके हैं, उन्हें लोगों की बड़ी भीड़ को छोड़कर कहीं भी मास्क लगाने की जरूरत नहीं है.

उन्होंने ये भी कहा है कि जिन लोगों ने वैक्सीन (Vaccine) नहीं लगवाई है, वे भी कुछ हालातों को छोड़कर बिना मास्क लगाए बाहर निकल सकते हैं. गौरतलब है कि कोरोना के कारण अमेरिका में 5,70,000 लोगों की जान गई है .