अब हिंदुस्तान की सड़को पर दौडेगी ये बाइक्स, जानिए ये है कीमत

आप सभी ने ATV बाइक्स जरूर देखी होंगी, दरअसल ATV मतलब ( ऑल टेरेन वेहिकल ) जो किसी भी तरह की सड़क पर फर्राटे से दौड़ते हैं.

एटीवी बाइक्स का ज्यादातर प्रयोग एडवेंचर राइडिंग के लिए किया जाता है लेकिन भारतीय सेना भी इस वाहन का इस्तमाल करती है. तो चलिए जानते हैं कि एटीवी की अच्छाई क्या होती है  इसे कितनी मूल्य में खरीदा जा सकता है. ATV बाइक्स को 1 से 5 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है.

पावरफुल इंजन

आपको बता दें कि एटीवी बाइक्स में 500 से 800 सीसी का इंजन दिया जाता है जिससे ये सरलता से किसी भी तरह के रास्तों पर चलने में सक्षम होते हैं. एटीवी बाइक्स कीचड़, गड्ढों  फिसलन भरी सड़कों पर चिपक कर चलती है.

गियर का इस्तेमाल

ख़ास बात ये है कि एटीवी बाइक्स में गियर का प्रयोग किया जाता है जिससे इसे सरलता से रिवर्स, न्यूट्रल किया जा सकता है. इस बाइक बाइक को फास्ट  स्लो गियर में सरलता से चलाया जा सकता है.

चौड़े टायर्स

एटीवी बाइक्स में चौड़े टायर्स दिए जाते हैं जिनसे ये बेहतरीन स्पीड देती है साथ ही बेहद कंट्रोल में भी रहती है. ये टायर ही एटीवी को स्टेबिलिटी देते हैं.