देश में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, 24 घंटे में इतने मरीजो ने तोड़ा दम

देश में महाराष्ट्र सबसे ज्यादा कोरोना से त्रस्त है. यहां पिछले 24 घंटों में कोरोना के 62,919 नए मामले सामने आए. 828 मौतें हुईं और 69,710 लोग डिस्चार्ज किए गए. महाराष्ट्र में अब एक्टिव मामले 6,62,640 हो गए हैं.

मुंबई में भी कोरोना का कहर जारी है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 3,925 नए केस सामने आए. इस दौरान 89 लोगों की मौत हो गई. मुंबई में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 6,48,624 तक पहुंच चुका है.

उधर, सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि हम पिछले साल की तरह इस साल भी कोरोना से एकजुट होकर मुकाबला करेंगे. सीएम उद्धव ने कहा कि महाराष्ट्र में और ज्यादा सख्त लॉकडाउन लगाने की ज़रूरत नहीं है, इसे हम पहले से ही काफी सख्ती से पालन कर रहे हैं.

देश में कोरोना संक्रमण के आए नए मामलों में से 73.05 प्रतिशत मामले महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और दिल्ली समेत 10 राज्यों में सामने आए हैं. नई मौतों के बाद देश में हुई कुल मौतों की संख्या 2,08,330 हो गई है.

देश में कोरोना का कहर थमता नहीं दिख रहा है. हर दिन नए कोरोना केस का रिकॉर्ड बन रहा है. बीते 24 घंटों की बात करें तो देश में कोरोना के 3,86,452 नए मामले सामने आए, जबकि 3,498 मरीजों ने दम तोड़ दिया.

महाराष्ट्र, दिल्ली, यूपी, कर्नाटक समेत कई राज्य कोरोना वायरस की मार झेल रहे हैं. हालात ऐसे हो चले हैं कि अस्पताल में ऑक्सीजन-बेड्स की कमी हो रही है तो श्मशान घाट पर शवों की कतार लग रही है. इस बीच 1 मई से देश में कोरोना टीकाकरण का तीसरा चरण शुरू हो रहा है.