दिल्ली में कोरोना ने मचाया कहर, 24 घंटे में सामने आए इतने ज्यादा मामले

इसके साथ ही दिल्ली में रिकवरी दर 89.94 फीसदी पहुंच गई है. राजधानी में कुल केस की बात करें तो यहां यह आंकड़ा 11,49,333 तक पहुंच गया है. वहीं 24 घंटे में 25,288 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं.

 

जिसके बाद यह आंकड़ा 10,33,825 पहुंच गया है. कोरोना टेस्टिंग की अगर बात की जाए तो दिल्ली में 24 घंटे में 82,745 टेस्ट हुए हैं. जिसके बाद राजधानी में टेस्ट का कुल आंकड़ा 1,71,51,785 पहुंच गया है.

दिल्ली में इस समय होम आइसोलेशन में कोरोना के 51,616 मरीज हैं. यहां कोरोना की संक्रमण दर 32.69 फीसदी हो गई है. वहीं सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 8.64 फीसदी हो गई है. ऐसे में अगर हॉटस्पॉट की बात करें तो दिल्ली में यह आंकड़ा 37 हजार के पार हो गया है, वहीं 37,223 कंटेनमेंट जोन हो चुके हैं.

राजधानी दिल्ली में कोरोना के कहर के चलते हालात हर दिन बदतर होते जा रहे हैं. ऐसे में यहां 24 घंटे में कोरोना के 27,047 नए मामले सामने आए हैं.

वहीं 375 मरीजों की मौत की खबर है. जिसके बाद कोरोना से होने वाली कुल मौतों का आंकड़ा 16,147 पहुंच गया है. इसके अलावा दिल्ली में सक्रिय मरीजों की संख्या 99,361 हुई.