नहीं थम रहा कोरोना से मरने वालों का सिलसिला , 24 घंटे में गयी इतने लोगो की जान

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry of India) के मुताबिक उत्तर भारत के राज्यों में जहां कोरोना केस में कमी आ रही है वहीं, दक्षिण के राज्यों में हालात अभी भी गंभीर हैं.

खासकर तमिलनाडु में, जहां 35 हजार से अधिक केस सामने आए हैं. तमिलनाडु में 24 घंटे में कोरोना से मरने वालों की तादाद 422 है. वहीं, कर्नाटक में भी कोरोना का कहर नहीं थम रहा है.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और महाराष्ट्र में कोरोना के नए मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है. महाराष्ट्र में 24 घंटे में 26 हजार 672 नए केस सामने आए हैं. हालांकि, 594 मरीजों की मौत भी हुई है. महाराष्ट्र में रिकवरी रेट में भी बढ़ोतरी हुई है .

जो अब 92 फीसदी से ज्यादा हो चुकी है. सिर्फ महाराष्ट्र ही नहीं दिल्ली में भी ताजा मामलों में भारी गिरावट आई है. दिल्ली में बीते एक दिन में कोरोना के 1 हजार 649 केस दर्ज किए गए हैं, जबकि 189 मरीजों की मौत हुई है. यूपी में भी केस में कमी आई है जो 4 हजार 844 रिकॉर्ड किए गए.

पिछले 24 घंटे में आए कुल नए केस- 2,22,315 पिछले 24 घंटे में कुल ठीक हुए – 3,02,544 बीते 24 घंटे में हुई कुल मौतें- 4,454 देश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा- 2,67,52,447 देश में अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या- 2,37,28,011 देश में कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा- 3,03,720 भारत में कोरोना के अब कुल एक्टिव केस- 27,20,716 कुल वैक्सीनेशन – 19,60,51,962

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry of India) के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2.22 लाख से अधिक नए केस सामने आए जबकि 4454 कोरोना कोरोना मरीजों की मौत हुई है.

हालांकि, अच्छी बात ये है कि बीते कुछ दिनों से पॉजिटिविटी रेट (Positivity Rate) की तुलना में रिकवरी रेट (Recovery Rate) में इजाफा भी हो रहा है. बीते एक दिन में 3,02,544 कोरोना मरीज ठीक/डिस्चार्ज हुए हैं.

भारत में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर पिछले कई दिनों से ब्रेक लगता दिखाई दे रहा है लेकिन इस महामारी से मरने वालों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है.

देश में लगातार दूसरे दिन कोरोना के ढाई लाख से कम नए केस (New Corona Case) सामने आए हैं. जो मई महीने में अब तक एक दिन में सबसे कम नए केस हैं. जबकि बीते 24 घंटे में 4454 से अधिक कोरोना मरीजों ने दम तोड़ा है.