पेट्रोल-डीजल के दाम में आज नहीं हुआ कोई बदलाव, यहाँ जानिए नया रेट

सरकारी तेल कंपनियों की ओर से आज तीसरे दिन भी पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। बीते बुधवार को पेट्रोल की कीमत 13 से 15 पैसे, तो वहीं डीजल की कीमत 15-15 पैसे घटी थी। हालांकि अब भी प्रमुख बड़े शहरों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये से ऊपर बनी हुई है।

शहर का नाम पेट्रोल रुपये/लीटर डीजल रुपये/लीटर
चंडीगढ़ 97.53 88.48
लखनऊ 98.43 89.15
नोएडा 98.65 89.34
गुरुग्राम 99.07 89.46
चेन्‍नई 99.08 93.38
नई दिल्‍ली 101.34 88.77
कोलकाता 101.72 91.84
पटना 103.89 94.65
बेंगलुरु 104.84 94.19
हैदराबाद 105.4 96.84
मुंबई 107.39 96.33
जयपुर 108.27 97.91
इंदौर 109.81 97.63
रीवा 112.19 99.81
अनूपपुर 112.59 100.18
श्रीगंगानगर 113.22 102.45

अलग-अलग राज्यों में राज्य सराकारें अलग-अलग रेट से टैक्स वसूलती हैं।  वहीं, हर शहर के हिसाब से नगर निगम, नगर पालिकाओं के भी टैक्स होते हैं। ऐसे में वहां पेट्रोल की कीमत ज्यादा हो सकती है।

 दिल्ली में पेट्रोल का दाम 101.34 रुपये जबकि डीजल का दाम 88.77 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 107.39 रुपये व डीजल की कीमत 96.33 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 101.72 रुपये जबकि डीजल का दाम 91.84 रुपये लीटर है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 99.08 रुपये लीटर है तो डीजल 93.38 रुपये लीटर है।