सऊदी अरब में हुआ ये, जानकर छूटे लोगो के पसीने

कोरोना वायरस आपके फेफड़ों को संक्रमित करता है. इसके दो मूल लक्षण होते हैं बुख़ार और सूखी खांसी. कई बार इसके कारण व्यक्ति को सांस लेने में भी दिक्कत पेश आती है.

कोरोना के कारण होने वाली खांसी आम खांसी नहीं होती. इस कारण लगातार खांसी हो सकती है यानी आपको एक घंटे या फिर उससे अधिक वक्त तक लगातार खांसी हो सकती है और 24 घंटों के भीतर कम से कम तीन बार इस तरह के दौरे पड़ सकते हैं. लेकिन अगर आपको खांसी में बलग़म आता है तो ये चिंता की बात हो सकती है.

इससे देश में कोरोना संक्रमित मरीज़ों की कुल संख्या 1,01,914 हो चुकी है। देश में अब तक कोविड19 के कारण 712 लोगों की मौत हो चुकी है।

बता दें दुनियाभर में कोरोना के अब तक 70 लाख से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। कोरोना से मौत का आंकड़ा भी बढ़कर 4 लाख हो गया हैं।

सऊदी अरब में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या एक लाख से ज़्यादा हो गई है। रविवार को देश के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 3,045 नए मामलों का पता चला है।