व्हाइट हाउस ने इस वजह से अकस्मित ट्विटर अकाउंट पर पीएम मोदी को किया अनफॉलो

व्हाइट हाउस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्विटर अकाउंट पर कुछ दिनों तक फॉलो करने के बाद अनफॉलो कर दिया है। भारत ने जब अमेरिका को हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दवा निर्यात की थी, तब व्हाइट हाउस ने प्रधानमंत्री मोदी सहित 6 अन्य भारतीय ट्विटर अकाउंट को फॉलो करना शुरू किया था। वहीं अमेरिकी प्रशासन ने ट्विटर अकाउंट को अनफॉलो किए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

इस हफ्ते की शुरुआत में व्हाइट हाउस ने अचानक इन सभी छह टि्वटर हैंडलों को ‘अनफॉलो’ कर दिया। एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने बताया, ”व्हाइट हाउस का टि्वटर अकाउंट सामान्यत: अमेरिकी सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों और अन्य के टि्वटर अकाउंट्स को फॉलो करता है। उ

दाहरण के लिए राष्ट्रपति की किसी यात्रा के दौरान कुछ अवधि के लिए मेजबान देशों के अधिकारियों को फॉलो करता है ताकि यात्रा के समर्थन में उनके संदेशों को रीट्वीट किया जा सके।” अधिकारी उस सवाल का जवाब दे रहा था कि व्हाइट हाउस ने किन वजहों से पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य भारतीय अधिकारियों के टि्वटर हैंडल्स को ‘फॉलो’ किया और फिर बाद में ‘अनफॉलो’ कर दिया।