NALCO ने ग्रेज्युएट इंजीनियर के लिए 120 पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे करे आवेदन

NALCO Recruitment 2020 कोरोना वायरस  के कारण देशव्यापी लॉकडाउन के चलते नेशनल एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड (नालको) ने ग्रेज्युएट इंजीनियर के 120 पदों पर मंगाए आवेदनों की आखिरी तारीख अगले निर्देश तक आगे बढ़ा दी है।

नालको ने इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट लोगों के लिए 120 पदों पर वैकेंसी निकाली है, जिसके तहत सिविल, मैकेनिकल, केमिकल, माइनिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरों के पदों पर भर्ती की जाएगी।

सिविल इंजीनियर- 05 पद

मैकेनिकल इंजीनियर- 45 पद

केमिकल इंजीनियर- 09 पद

माइनिंग इंजीनियर- 04 पद

इलेक्ट्रिकल इंजीनियर- 29 पद

इंस्ट्रूमेंटेशन- 15 पद

मेटलर्जी- 13 पद

नेशनल एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड (NALCO) द्वारा निकाली गई वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक व योग्य उम्मीदवारों की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग या प्रौद्योगिकी में ग्रेजुएट्स होना जरूरी है।

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित की गई है।

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का सीधा सिलेक्शन इंटरव्यू के आधार पर होगा। उम्मीदवारों को कोई लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी।जिन उम्मीदवारों का चयन हो जाएगा, उन्हें नियुक्ति होने के बाद महीने के 40 हजार रुपए बतौर सैलरी मिलेंगे।