Naagin 4: निया शर्मा ने किया बड़ा खुलासा, कहा मुझसे पहले ये…

टीवी का चर्चित शो नागिन 4 में दर्शकों को जैस्मीन भसीन  शायंतनी घोष का नागिन अवतार खूब पसंद आ रहा है यही वजह है कि, इन दोनों हसीनाओं को सोशल मीडिया पर खूब तारीफें मिल रही हैं

 

वैसे अब तक भी तीसरी नागिन यानी निया शर्मा के लुक के रिविल नहीं किया गया था ऐसे में फैंस निया के नागिन अवतार को देखने के लिए बहुत ज्यादा उत्साहित नजर आए थे ये बात तो नागिन 4 के मेकर्स भी जानते हैं तभी तो नागिन 4 के आने वाले एपिसोड में निया शर्मा अपने नागिन रुप पर से पर्दा हटाने जा रही हैं ऐसा हम नहीं कह रहे हैं बल्कि, नागिन 4 का नया प्रोमो इस बात का सबूत है कि, आगामी एपिसोड में दर्शकों को निया का नागिन अवतार देखने को मिलने वाला है

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि नागिन 4 के नए प्रोमो में मान्यता के सामने इस हकीकत का खुलासा हो जाएगा कि, नयनतारा उसकी बेटी नहीं है नयनतारा खुद को इच्छाधारी नागिन में नहीं बदल पाएगी जिसके बाद मान्यता को पता चल जाएगा कि, उसकी बेटी नयनतारा नहीं बल्कि कोई  है

सोशल मीडिया पर हाल ही में सामने आए प्रोमो में निया शर्मा इस बात का ऐलान करती नजर आ रही हैं कि, वह नागिन हैं यानी के प्रोमो से साफ है कि, वृन्दा ही नयनतारा की वास्तविक बेटी है जो कि, अपनी मां का बदला लेने के लिए पारेख हाउस में जा बैठी है नयनतारा की तरह ही वृन्दा भी लगातार अपने दुश्मनों पर पैनी निगाह बनाए हुए है ताकि, उन पर हमला करने में कोई परेशानी का सामना न करना पड़े जहां एक तरफ वृन्दा अपना बदला लेने के लिए तैयार है वहीं मान्यता अब इस खोज में जुट जाएगी कि, उसकी असल बेटी कौन है जिसकी मदद से वह अपना बदला पूरा करेगी