मांसपेशियों में दर्द और साँस लेने में हो रही हैं तकलीफ तो आप भी हैं इस बिमारी से ग्रसित

सीने में दर्द के कई कारण होते हैं, जैसे कि- मांसपेशियों में दर्द (muscle pain), हड्डी में दर्द, एसिड-रिफ्लक्स, एनजाइना, दिल का दौरा आदि. इनमें से कुछ प्रॉब्लम्स मामूली हैं तो कुछ गंभीर.

जब कभी आपको सीने के बीच में यानि सेंटर में दर्द हो या भारीपन महसूस हो तो समझ जाइए कि ये दर्द गंभीर है. इसके अलावा कंधे, हाथ, जबड़े या पीठ में झनझनाहट होना, पसीना आना या थकावट से होने वाले दर्द पर ध्यान दिया जाना भी ज़रूरी है.

दर्द का एक कारण धमनियां यानी कि arteries भी हैं. मतलब कि, सीने में दर्द हृदय की धमनियों यानी कि heart arteries में रुकावट आने से भी हो सकता है, जिससे हृदय की मांसपेशियों (heart muscle) में ब्लड ऑक्सीजन की सप्लाई कम हो जाती है.

ध्यान दें कि, अगर ये दर्द कार्डियक है, तो डॉक्टर के पास जाने की हड़बड़ी न दिखाएं बल्कि पहले खुद को शांत करने की कोशिश करें. क्योंकि ऐसी सिचुएशन में आपकी घबराहट आपकी सबसे बड़ी दुश्मन बन सकती है.