मुंबई ने दिल्ली कैपिटल्स को 57 रन से हराया, छठी बार फाइनल में पहुंची टीम

बुमराह ने मैच के बाद कहा कि वह नतीजे की परवाह किए बिना टीम से उन्हें मिली भूमिका निभाने पर जोर देते हैं, जिसका उन्हें फायदा मिल रहा है। अगर मुझे विकेट नहीं मिले और हम टूर्नामेंट जीत जाए तो भी मुझे कोई दुख नहीं होगा। मुझे एक भूमिका दी गई है जिसे मैं निभा रहा हूं।

 

बुमराह ने इस मैच में पर्पल कैप भी हथिया ली और वह मुकाम हासिल किया जहां आजतक कोई भारतीय गेंदबाज नहीं पहुंच पाया था। अब मुंबई का यह पेसर किसी एक सीजन में सर्वाधिक शिकार (27 विकेट 2020*) करने वाला भारतीय गेंदबाज बन गया।

पहले क्वालीफायर में चार ओवर में 14 रन देकर चार विकेट चटकाने वाले जसप्रीत बुमराह को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। यह उनका टी-20 क्रिेकेट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी था। इस दौरान उन्होंने दो विकेट मैडन भी फेंका।

दिल्ली कैपिटल्स को 57 रन से करारी शिकस्त देकर मुंबई गुरुवार रात छठी बार आईपीएल के फाइनल में पहुंच गई। मौजूदा चैंपियन मुंबई ने टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 200 रन का मजबूत स्कोर बनाया। जवाब में जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी के चलते दिल्ली आठ विकेट पर 143 रन ही बना पाई।