चेहरे का ग्लो को बरकरार रखने के लिए लगाए मुल्तानी मिट्टी, ऐसे करें इस्तेमाल

ऐसे में आप घर पर बनाए गए फेस पैक का इस्तेमाल करना एक बेहतर विकल्प हो सकता है। मुल्तानी मिट्टी को लंबे समय से लोग चेहरे पर निखार लाने के लिए इस्तेमाल करते हैं।

आईए जानते हैं कि मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक लगाने से चेहरे को किस तरह से फायदा पहुंचाता है? साथ ही ये भी जानेंगे कि इसे किस तरह से लगाना चाहिए।

हर किसी की चाहत होती है कि उसकी त्वचा सुंदर और चमकदार दिखे। लेकिन, गर्मियों में चिलचिलाती धूप और सनबर्न की वजह से चेहरे की रौनक गायब हो जाती है।

ऐसे में लोग निखार वापस लाने के लिए बाजार में मौजूद तरह-तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। इसके बावजूद भी चेहरे पर कोई खास फर्क नहीं पड़ता है।